डोमिसाइल नियम बनने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में नौकरियों की बहार लाने की तैयारी है। प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में जल्द दस हजार नौकरियां निकालने का फैसला किया है। डॉक्टरों, वेटनरी, पंचायत एकाउंट्स असिस्टेंट के पदों समेत चतुर्थ श्रेणी के पद भी भरे जाएंगे। जम्मू- कश्मीर के डोमिसाइल ही इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।
उप राज्यपाल जीसी मुर्मू ने विभिन्न स्तर पर नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि पद भरने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। एक्सलीरेटेड रिक्रूटमेंट कमेटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंप दी है, जिसमें दस हजार पदों को भरने का प्रस्ताव दिया गया है। कमेटी ने यह काम दस दिन से कम समय में किया है ।