Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकाश पहले ही आ जाती टीम, तो आगरा न बनता 'वुहान'

काश पहले ही आ जाती टीम, तो आगरा न बनता ‘वुहान’

15-05-2020 शुक्रवार सुबह तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 789, 27 की मौत, 389 लोग हुए ठीक।

परिणाम प्रमाण हैं। बीते चार दिन में नए संक्रमितों की संख्‍या 37 हुई है। गुरुवार को दिनभर में चार नए केस, वह भी उस शहर में, जो एक दिन में 40 से ज्‍यादा नए कोरोना मरीज सामने आने का आंकड़ा भी छू चुका है। शासन की विशेष टीम के डेरा डालने भर से, कोरोना संक्रमण की रफ्तार यदि वास्‍तविक रूप में कम हुई है तो काश, इस टीम को पहले ही आ जाना चाहिए था। साफ है कि उस दिशा में आगरा, उत्‍तर प्रदेश का ‘वुहान’ न बनता। बातें तो शहर में आज भी बन रही हैं, आंकड़ों को लेकर। दिमाग उधेड़बुन में जुटे हैंं। इन सब से ऊपर, दिल को सुखद अहसास दिलाने वाली बात यही है कि शहर में ग्राफ सुधर रहा है, चाहे वह फौरी तौर पर हो या स्‍थाई।

लंबे समय बाद ताजनगरी को राहत मिलती दिख रही है। गुरुवार को दिनभर में कोरोना संक्रमण से जुड़े महज चार नए केस रिपोर्ट हुए थे। इस तरह आगरा में अब तक की कुल संख्‍या 789 पहुंच गई है। हालांकि 389 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। गुरुवार को 10 लोगों को डिस्‍चार्ज किया गया। वहीं मृतक संख्‍या में दो का इजाफा हुआ है, अब यह 27 पर पहुंच गई है। यहां स्‍वस्‍थ होने की दर अब 47.07 फीसद पर आ गई है। यह भी आने वाले समय के लिए अच्‍छे संकेत हैं। इससे पहले के तीन दिन में ताजनगरी में कुल 33 नए केस सामने आए थे। यह पूरा सप्‍ताह ही राहत भरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments