HomeUttar PradeshAgraछात्रा का दुष्कर्मी हत्यारा गिरफ्तार, बोला सांसेंं चल रही होतीं तो दोबारा...

छात्रा का दुष्कर्मी हत्यारा गिरफ्तार, बोला सांसेंं चल रही होतीं तो दोबारा घोंट देता गला

दो दिन पहले छात्रा की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या करने वाले हत्‍यारेे ने गिरफ्तार होने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्‍यारे का कहना है कि वो वारदात के बाद नहर पर नहाया और दोबारा घटनास्‍थल पर गया। यदि उसकी सांसें चल रही होतीं तो दोबारा गला घोंटकर उसे मार देता। दुष्‍कर्म और हत्‍या के इस मामले का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया था। दुष्‍कर्मी हत्‍यारा सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गांव मे अपने दोस्त के पास कई महीने से आकर रह रहा था।

Advertisements

सैंया थाना क्षेत्र निवासी आठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा 11 मई को घर से शौच के लिए गयी थी। वहां दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके शव को खेत के किनारे बनी झाड़ी में फेंक दिया था। एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया छात्रा की हत्या सलमान ने की थी। वह सीतापुर के थाना क्षेत्र तंबौर के गांव गड़ौसा का रहने वाला है।सलमान ने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि सैंया निवासी शेर सिंह सीवर ठेकेदार है। वह सीवर लाइन की सफाई का काम कराता है। शेर सिंह की लखनऊ जाने के दौरान ट्रेन मे उससे मुलाकात हो गयी। सलमान की मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली है। इसलिए पिता से अनबन के चलते उन्होंने घर से निकाल दिया। वह कुछ महीने से शेर सिंह के साथ मिलकर काम कर रहा था। होली पर वह शेर सिंह के साथ उसके गांव आ गया।

Advertisements

सलमान ने बताया कि उसने 11 मई को छात्रा को अकेला देखकर दबोच लिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। मुंह से कपड़ा निकालने पर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया।अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्वजनों को देने की कहने लगी। पकड़े जाने के डर से उसने छात्रा की उसकी चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Advertisements

एसपी ग्रामीण रवि कुमार के अनुसार हत्यारोपित सलमान ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। पर्दाफाश करने वाली टीम में सीओ प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह थे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments