HomeUttar PradeshAgraखबर ने कराया आगरा डीएम का तबादला

खबर ने कराया आगरा डीएम का तबादला

खाली दिमाग शैतान का घर। यह कहावत तो सुनी ही होगी। आजकल यही हो रहा है। लॉकडाउन में घर के अंदर बंद लोगों में से कोई एक फर्जी खबर को वाट्स एप या फेसबुक पर अपलोड करता है और बाकी उसकी सच्‍चाई परखे बिना दनादन फॉरवर्ड करने में लग जाते हैं। सोमवार शाम को पूरे आगरा शहर में डीएम प्रभु नारायन सिंह के तबादले की खबर ऐसी जबरदस्‍त वायरल हुई कि लोगों ने उनकी जगह विशेष विमान से आकर नए डीएम को चार्ज सौंपे जाने तक की बात कह डाली। साथ ही तथाकथित रूप से नए डीएम का फोटो तक चस्‍पा कर डाला। इधर से उधर फोन घनघना उठे हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर आगरा सूबे में नंबर वन पर है। हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। शासन ने यहां नोडल अफसर आलोक कुमार की तैनाती कर दी है, वे भी स्थितियों की समीक्षा कर रोजाना मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को प्रतिदिन रिपोर्ट भेज रहे हैं। चूंकि आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में गली-मोहल्‍लों में अधिकारियों के ट्रांसफर की अटकलें तो कई दिन पहले से लगाई जा रही हैं लेकिन सोमवार को किसी शरारती तत्‍व ने बाकायदा लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश को आगरा का नया डीएम करार देते हुए, वर्तमान डीएम प्रभु नारायन सिंह के तबादले की फर्जी सूचना वायरल की। इसको फॉरवर्ड करने के दौरान कुछ लोगों ने अभिषेक प्रकाश का फोटो भी अरेंज कर लिया और इस पोस्‍ट के साथ जोड़कर, अफवाह को और पंख लगाने का काम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments