16 नए केस के साथ आगरा में आंकड़ा 389

- Advertisement -

कोरोना संक्रमण अभी हाल फिलहाल थमता नहीं दिख रहा। सोमवार दिन भर में 16 नए केस सामने आने के बाद आगरा में 389 का आंकड़ा पहुंच गया है। उसके सापेक्ष अभी ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या कम ही है। आगरा में अब तक 64 लोग सही होकर घर लौटे हैं। ताजनगरी में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जालमा और एसएन मेडिकल कॉलेज में किए गए टेस्‍ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि आगरा में आंकड़ा 400 तक मंगलवार सुबह तक पहुंच सकता है। केजीएमयू की रिपोर्ट के आधार पर यह खबर जारी की गई है। वहीं जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार क्‍वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर पर लोगों काेे परेशानी न हो, इस बात का ख्‍याल रखा जा रहा है।

मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की रेस्पिरेटरी फेलियॉर के कारण दो दिन पहले मौत हो गई थी। बुजुर्ग के सैंपल जांच को भेजे गए। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे मस्‍ता की बगीची निवासी 25 वर्षीय युवक की मृत्‍यु हो गई। इसके साथ ही फीरोजाबाद के एक मरीज का भी यहां इलाज चल रहा था। उसकी भी मृत्‍यु हो जाने से आगरा में मृतक संख्‍या 12 हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here