पति से अनबन के कारण मायके में रह रही पत्नी जब करवाचौथ का व्रत मनाने ससुराल आई तो पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उसे घर में नहीं घुसने दिया। इसकी पुलिस से शिकायत की गई है।
कस्बा के मुहल्ला मार में अजीबोगरीब ड्रामा हुआ। रोशनी गुप्ता पत्नी हिमांशु गुप्ता नाम की महिला ने थाना पिनाहट में तहरीर देकर बताया कि का उसके पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह फिरोजाबाद स्थिति मायके में रह रही थी।
बुधवार को दोपहर करीब एक बजे वह करवाचौथ का व्रत रखने के लिए अपने ससुराल पहुंची, जहां दरवाजे पर पति, सास, ननद ने घर में अंदर घुसने से रोक दिया। विरोध करने पर इन सभी ने मिलकर खरंजे पर महिला को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह मारपीट की। रोशनी ने अपने पति पर गला दबाकर जाने मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।