कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य, पुलिस व नगर पालिका विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है। इस बीच नगर पालिका के चार अधिकारियों को जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए ईओ ने चारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीसलपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने थाने में दी तहरीर में कहा कि विगत छह अप्रैल को कार्यालय समय के दौरान सामान्य लिपिक यासीन, कर अधीक्षक उमेश चंद्र आनंद, राजस्व निरीक्षक अंकित वर्मा, कार्यवाहक गोशाला प्रभारी उपेंद्र कुमार जुआ खेल रहे थे। किसी ने चुपके से उनके जुआ खेलने का मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ईओ का कहना है कि यह मामला मंगलवार शाम उनके संज्ञान में आया, तब उन्होंने रात में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। पुलिस का कहना है कि ईओ की तहरीर के आधार पर चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।