- affiliates
Publish Date:Mon, 06 Apr 2020 02:30 PM (IST)
बेंगलुरू, एएनआइ। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वायरस से प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है। इस बीच कर्नाटक में भी कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना से संक्रमिक लोगों की कुल संख्या बढ़कर 163 हो गई है। इसमें से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग ठीक हो चुके हैं। सामने आए 12 संक्रमित लोगों में से 3 लोग दिल्ली से लौटे हैं।: