स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार जारी है। ये फिल्म लगातार बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। अब तक एनिमल से लेकर गदर 2 और पठान-पीके सहित कई फिल्मों को कमाई के मामले में ये फिल्म पीछे छोड़ चुकी है।
हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने बीते साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ को भी धूल चटा दी है। बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस से सफाया करने वाली इस फिल्म ने अपने बुधवार के कलेक्शन के साथ ही सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
‘स्त्री-2’ ने बुधवार को अवतार को चटाई धूल
श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की इस हॉरर फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए तकरीबन 35 दिन हो चुके हैं। जहां बीती कई बॉलीवुड फिल्में 20 दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई, वहीं अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म करोड़ों से लाखों में आने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है।