नई दिल्ली
HP ने भारत में गेमिंग लवर्स के लिए एक नया लैपटॉप HP Omen 16 लॉन्च किया है। ये कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है। अपने इस नए लैपटॉप के साथ कंपना ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस लेटेस्ट डिवाइस में आपको इटेल का प्रोसेसर और बिल्कुल नया डिजाइन किया हुआ एयरफ्लो सिस्टम दिया जाएगा। आइये इसकी कीमतों और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो कंपनी ने एचपी ओमेन 16 गेमिंग लैपटॉप को 1,60,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
अच्छी बात ये है कि कंपनी ने नए ओमेन 16 लैपटॉप पर ग्राहकों के लिए ऑफर की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप के साथ कई एक्सेसरीज मिलेगी।
कंपनी इस डिवाइस के साथ कस्टमर्स को 12,701 रुपये की कीमत वाला हाइपरएक्स पल्सफायर हेस्ट 2 वायरलेस गेमिंग माउस, पल्सफायर मैट गेमिंग माउस पैड और हाइपरएक्स क्लाउड स्टिंगर कोर हेडसेट 1,499 रुपये में दे सकता है।
इसके अलावा नए लैपटॉप की खरीद पर आपको 7,527 रुपये का हाइपरएक्स सोलोकास्ट माइक्रोफोन भी 499 रुपये में ही मिल सकता है।
अगर आप 1,999 रुपये और देते हैं तो आपको 20,000 रुपये का एडोब क्रिएटिव क्लाउड एनुअल प्लान मिलेगा।
कुछ बैंकों के साथ कंपनी आपको 10,000 रुपये तक का कैशबैक और नए लैपटॉप पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।