नई दिल्ली
भारत ने नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष शनिवार को एक मामला उठाते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। दरअसल, इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने 10 जनवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया था।
भारत ने 10 जनवरी को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की PoK की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया। भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस उल्लंघन को लेकर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
बयान में आगे कहा गया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश हमेशा भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की।