नई दिल्ली,
बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ अब बांग्लादेश में 1971 के बाद रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी। बांग्लादेश में पठान 12 मई को रिलीज होने वाली है। हालांकि बांग्लादेश में बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद की जाती है।
वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1971 में बांग्लादेश के गठन के बाद से ही वहां रिलीज होनी वाली हिंदी फिल्म बनी है पठान। आजाद होने के बाद से ही बांग्लादेश की सरकार ने वहां स्थानीय फिल्म उद्योग को बचाने के लिए हिंदी फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा दिया था
हालांकि साल 2009 में, सलमान खान अभिनीत ‘वांटेड’ को कुछ जगहों पर दिखाया गया था लेकिन कुछ लोगों के भारी विरोध के बाद उसे भी 50 सिनेमाघरों से हटा दिया गया। इस साल फरवरी में, 19 बांग्लादेशी फिल्म एसोसिएशन ने फैसला किया कि वो अपने देश में भारत की 10 फिल्मों को रिलीज करेंगे। जिसमें से शाह रुख खान की पठान शामिल है। इसे बांग्लादेश में बड़ा पैमाने पर रिलीज किया जाएगा।