Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeEntertainment556 दिनों बाद कप्‍तानी करने लौटे विराट कोहली, IPL में ऐसा कारनामा...

556 दिनों बाद कप्‍तानी करने लौटे विराट कोहली, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने एकमात्र बल्‍लेबाज

नई दिल्ली

आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी  के बीच मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में फाफ डू प्लेसी की बैक इंजरी के चलते टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली और फाफ डू प्लेसी ने कमाल की शुरुआत करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ दिया है। इस दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। ये रिकॉर्ड रनमशीन कोहली के अलावा आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है। आइए जानते हैं इस खास उपलब्धि के बारे में।

दरअसल, आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली ने मैच में 30 रन बनाते ही इतिहास रच दिया है। बता दें कि किंग कोहली आईपीएल इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने कुल 100 मैचों में 30 और उससे ज्यादा रन बनाए है। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ये उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है। इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में कुल 600 चौके पूरे कर लिए है।

बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार 11 अक्टूबर साल 2021 में आरसीबी टीम की कप्तानी की थी। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने कुल 556 दिनों बाद कैप्टेंसी में वापसी की। फाफ डू प्लेसी की बैक इंजरी के चलते कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं।