Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeEntertainmentथाम लीजिए दिल! बॉक्स ऑफिस पर छाएगा दहशत का राज, कल से...

थाम लीजिए दिल! बॉक्स ऑफिस पर छाएगा दहशत का राज, कल से Evil Dead Rise

नई दिल्ली, 

अगर हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो डरने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि अगले कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर दहशत छाने वाली है। अप्रैल से जुलाई के बीच हॉलीवुड की कई चर्चित हॉरर फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से कुछ फ्रेंचाइजी फिल्में हैं, जो दुनियाभर में अपने हॉरर के लिए जानी जाती हैं।कहानी के केंद्र में एली है, जो अपने तीन बच्चों की जैसे-तैसे परवरिश कर रही है, मगर उनके जीवन में खौफ और दहशत की एंट्री तब होती है, बच्चों को बिल्डिंग में एक पुरानी किताब मिलती है।

7 जुलाई को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में ‘इनसाइडियस द रेड डोर’ आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन पैट्रिक विल्सन ने किया है। यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। पैट्रिक कॉन्ज्युरिंग और इनसाइडियस सीरीज की फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं

यह 2010 में आयी इनसाइडियस और 2013 में आयी इनसाइडियस चैप्टर 2 का डायरेक्ट सीक्वल है। इस सीरीज की यह पांचवीं फिल्म है। इसमें लैम्बर्ट फैमिली की कहानी दिखायी जाती है, जिसका यह आखिरी चैप्टर है। शैतान का हमेशा के लिए खात्मा करने के लिए जॉश और डाल्टर इस बार रेड डोर की तह तक जाएंगे।

द बूगीमैन 2 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन रॉब सैवेज ने किया है। यह स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी द बूगीमैन का स्क्रीन अडेप्टेशन है। 20th सेंचुरी स्टूडियोज और 21 लैप्स ने फिल्म का निर्माण किया है। स्क्रीनप्ले स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स का है। फिल्म में सोफी थैचर, क्रिस मेसिना और विवियन लायरा ब्लेयर मुख्य भूमिकाओं में हैं।