HomePoliticsराहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'सूट-बूट' सरकार का...

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- ‘सूट-बूट’ सरकार का एकमात्र लक्ष्य ‘दोस्तों’ की तिजोरी भरना

नई दिल्ली,

Advertisements

कांग्रेस ने गुरुवार को गरीबों और मध्यम वर्ग की आय में कथित गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि जनता चाहे कितनी भी महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित हो, “सूट-बूट” सरकार (Suit-Boot Government) का एकमात्र लक्ष्य है “दोस्तों” की तिजोरी भर दो

Advertisements

गांधी ने ‘इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी 360 सर्वे’ (India’s Consumer Economy 360 Survey) से प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि का एक ग्राफ ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि 2016 और 2021 के बीच गरीब वर्ग (income of poor class) की आय में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है और मध्यम वर्ग (income of Middle class) की आय में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, दूसरी तरफ धनी वर्ग (Income of rich class) की आय में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मजदूरों और श्रमिकों की मजदूरी की वृद्धि दर पर चिंता व्यक्त करने वाले एक लेख को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा कि 2014-15 से 2021-22 के बीच वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर प्रति वर्ष: 0.9% – कृषि श्रम, 0.2% – निर्माण श्रमिक, 0.3% – गैर-कृषि श्रमिक है।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि लेकिन पिछले सिर्फ 5 साल में अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति 1440% बढ़ी। मित्र का साथ, मित्र का विकास!

Advertisements

कांग्रेस सरकार पर क्रोनी कैपिटलिस्ट मित्रों के लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाती रही है, इस आरोप को सरकार ने खारिज कर दिया है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments