HomeUttar PradeshAgraAgra News: गंगाजल तो नहीं मिला, घर आया 75 हजार का पानी...

Agra News: गंगाजल तो नहीं मिला, घर आया 75 हजार का पानी का बिल

आगरा के दयालबाग क्षेत्र की नगला हवेली, रणधीर नगर, आरके पुरम, रोशनबाग समेत दर्जनों कॉलोनियों में तीन साल से गंगाजल की मांग के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं। लोगों को पानी तो नहीं मिला, बिल जरूर मिल गए। वह भी एक दो हजार के नहीं, बल्कि 60 से 75 हजार रुपये तक के। जलकल विभाग ने नगला हवेली समेत दयालबाग की कॉलोनियों के लोगों को तीन से चार साल के पानी के बिल भेजे हैं, जबकि तीन साल से यहां पानी आया ही नहीं। केवल टोंटियां लगाकर छोड़ दी गईं हैं। इन दिनों पानी की टेस्टिंग की जा रही है। पानी का 75 हजार रुपये के बिल देखकर दयालबाग के लोगों में आक्रोश है।

2018 में लगाईं टोंटियां, कनेक्शन अब

जलनिगम की विश्व बैंक इकाई ने 2018-19 में नगला हवेली समेत दयालबाग की कॉलोनियों में गंगाजल के लिए 27 हजार घरों में टोंटियां लगाईं थीं, पर पानी की लाइन नहीं बिछाई। क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया तो अब जून से अगस्त के बीच लॉयर्स कॉलोनी से पानी की लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी जगह-जगह टेस्टिंग चल रही है। अब पानी के हजारों रुपये के बिल आए तो लोग हैरत में पड़ गए। पानी मिले बिना आए बिल से टैगोर नगर, सुदामा बाग, दयानंद नगर, निराला नगर, सौरभ कुंज, पुरुषोत्तम नगर, तुलसी बाग, दयानंद बाग, नटराज पुरम, कावेरी कुंज, सुभाष नगर, अवधेश पुरी, अमिता बिहार, अनुराग नगर, रोशन बाग, दुर्गा नगर, जागेश्वर नगर आदि के लोग गुस्से में हैं।

यह कैसी व्यवस्था

सिर्फ टोंटी लगाने का बिल 74,353 रुपये भेजा है। पानी आया नहीं, पर बिल आ गया। यह कैसी व्यवस्था है। – मोतीलाल

तीन साल से पानी नहीं

दीवार पर टोंटी लगा गए थे, पर तीन साल से पानी की बूंद तक नहीं आया, अब 53,377 रुपये का बिल भेज दिया। – संतो देवी

पहले के बिल क्यों

जब पानी की लाइन अब बिछाई जा रही है तो तीन साल पहले के बिल क्यों भेजे गए। 60927 का बिल भेजा है। – गोपाल सिंह यादव

महंगी पड़ीं टोंटियां

62,277 रुपये का बिल भेजा है। यह गजब तमाशा है। बिना पानी के बिल भेजे गए हैं। ये टोंटियां तो हमें महंगी पड़ीं। – रामबाबू श्रीवास्तव

केवल जलकर शामिल

जलनिगम ने जहां पाइपलाइन बिछा दी है, उनकी सूची के अनुसार उन कनेक्शनों को बिल भेजे गए होंगे। इनमें केवल जलकर शामिल किया गया है। जलमूल्य नहीं दिया गया होगा। बिलों की जांच करा लेंगे। – आरएस यादव, महाप्रबंधक, जलकल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments