आगरा
आगरा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर ताज नगरी फेज-2 में अवैध निर्माण पर चला। तो वहीं पथौली में अवैध बने 6 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को दो बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई पथौली में की गई। यहां लैंडमार्क कॉलोनी के पीछे सुनील कुमार रावत के अवैध रूप से बनाए जा रहे 6 भवनों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दूसरी कार्रवाई ताजनगरी फेज-2 में की गई। यहां 4200 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। पथौली में कार्रवाई एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी पूरन कुमार के निर्देशन में हुई। सचल दस्ते ने निर्माणाधीन 6 भवनों को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा-27 के तहत ध्वस्त किया।
वहीं ताजनगरी फेज-2 में एडीए के अभियंत्रण खंड, संपत्ति विभाग और भू अर्जन विभाग के स्टाफ ने 4200 वर्ग मीटर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। शंकर ग्रीन के सामने 100 फुट रोड पर प्राधिकरण की इस जमीन पर बाउंड्रीवाल, टिन शेड, कोठरी बना ली गई थी।
प्रशासनिक मजिस्ट्रेट उपलब्ध न होने के कारण इस जमीन पर एक जगह बने एक मंजिला मकान को ध्वस्त नहीं किया गया। यहां मकान पर ताला लगा हुआ था, जिसके अंदर सामान भी था। आबादी से सटी दो चहारदीवारी भी क्षेत्रीय अमीन के न होने के कारण चिन्हित नहीं हो सकीं। इस जमीन पर 90 फीसदी अवैध कब्जा हटा दिया गया।
वहीं प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वृंदावन विहार और दीपश्री एन्क्लेव के बीच की दीवार को बुलडोजर से ढहा दिया। तहसीलदार सदर रजनीश कुमार के साथ लेखपाल अतुल कृष्ण ने नगर निगम की टीम का सहयोग लेकर यह कार्रवाई की। दोनों कॉलोनी के बीच अवैध रूप से बनी इस दीवार के बारे में प्रशासन से शिकायत की गई थी। नगर निगम ने इसके बाद ट्रांस यमुना कॉलोनी ए ब्लॉक से बी ब्लॉक और भारद्वाज चौराहे के बीच अतिक्रमण हटाए, यहां 37 ठेल को सड़क व साइड पटरी से हटवाया गया।