हरदोई। हरदोई जिले के गाँव भोगैतापुर की मुख्य सड़क बर्षों से जीर्ण-शीर्ण हालत में है। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद भी सड़क नही बन रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत प्रधान भी इस ओर ध्यान नही दे रहें हैं।
बारिश के समय तो पूरी सड़क पर पानी भर जाता है। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस सड़क को लावारिस मानते हुए इसकी ओर देखना ही छोड़ दिया है।
ग्रामीणों का कहना कि बड़े लोग इस सड़क पर से गुजरते नहीं हैं, इसलिए भी इसकी हालत देखने वाला कोई नहीं है। सरपंच भी सड़क बनवाने में आनाकानी करते हैं। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाए।