Advertisement
HomeUttar PradeshAgraआंबेडकर विवि छात्रों को देगा रोजगार की गारंटी, दिया जाएगा इन दो...

आंबेडकर विवि छात्रों को देगा रोजगार की गारंटी, दिया जाएगा इन दो विशेष बातों पर ध्यान

आगर

 डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इस बार आवासीय इकाई में छात्र संख्या दोगुनी करने की तैयारियां कर रहा है।इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर प्रारंभ होने वाले आवासीय इकाई के पाठ्यक्रमों में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। पाठ्यक्रम समाप्त करते ही छात्र को रोजगार मिल जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

शुक्रवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आवासीय इकाई के सभी विभागाध्यक्षों और निदेशकों की बैठक हुई। बैठक में छात्र संख्या दोगुनी करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इस पर चर्चा की गई। विभागों से प्राप्त वीडियो और पावर पोइंट प्रजेंटेशन को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रमों में प्रोजेक्ट वर्क, फील्ड वर्क,इंटर्नशिप आदि पर भी जोर दिया जाएगा

आवासीय इकाई में अध्यापन करने वाले अतिथि और संविदा शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए एक चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति में प्रो. वी के सारस्वत, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शरद उपाध्याय और प्रो. मो. अरशद हैं।समिति आवासीय इकाई के पाठ्यक्रमों की प्रकृति का निर्धारण करेगी। पाठ्यक्रम की आय-व्यय के अनुरूप उसमें नियुक्त किए जाने वाले अतिथि अथवा संविदा शिक्षकों की संख्या का निर्धारण करेगी और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराएगी।यह चयन प्रक्रिया मई माह में पूर्ण कर ली जाएगी।

प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा,प्रो. यूसी शर्मा,प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अनिल वर्मा,प्रो. मीनाक्षी श्रीवास्तव,प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. वीके सारस्वत, प्रो. शरद उपाध्याय, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments