आगरा
अछनेरा का हरचरण लाल महाविद्यालय सिर्फ छात्रों के प्रवेश और विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान ही खुलता था। बाकी समय कालेज बंद रहता है। पेपर लीक में कालेज का नाम सामने आने के बाद पुलिस की छानबीन में यह तथ्य सामने आया है। पुलिस ने कालेज के चौकीदार और आसपास ग्रामीणों कालेज के बारे में छानबीन की। कालेज का प्रबंधक एवं सचिव अशाेक है, वह मथुरा के बल्देव थाना क्षेत्र का रहने वाला है।वहीं, बुधवार को गिरफ्तार कालेज के प्राचार्य अनेक सिंह को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विवि पेपर लीक में अछनेरा के जिस हरचरण लाल महाविद्यालय का नाम सामने आया है, इलाके के कम ही लोग उसके बारे में जानते हैं। अछनेरा-साधन गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर उक्त कालेज खेत में बना हुआ है। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि छानबीन करने पहुंची पुलिस टीम ने कालेज के चौकीदार समेत आसपास के ग्रामीणों से जानकारी की। चौकीदार और ग्रामीणाें का कहना था कि कालेज कभी-कभार ही खुलता था। वह छात्रों के प्रवेश और विवि की परीक्षा के दौरान नियमित खुलता था।
पुलिस की पूछताछ में अनेक सिंह ने बताया कि वह कालेज विवि परीक्षा के दौरान ही नियमित रूप से खुलता है। बाकी दिनों वह नियमित से से नहीं खुलता था। कभी-कभार ही खुलता था। अनेक सिंह से मिली जानकारी की पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी तस्दीक की। ग्रामीणों ने भी कालेज के नियमित नहीं खुलने की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि पेपर लीक मामले में जिन लोगों नाम सामने आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
आगरा: महाविद्यालय में चल रहे खेल की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस को अब कालेज प्रबंधक एवं सचिव अशोक व समिति के कुछ सदस्यों की तलाश है। प्रबंधक और समिति के सदस्य महाविद्यालय का रिकार्ड लेकर गायब हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिकार्ड की जांच से काफी चीजें मिल सकती हैं। कालेज में कितने लोगों का स्टाफ है, कितने प्रवक्ता हैं, प्रबंध समिति में कौन-कौन शामिल है। इसका पता रिकार्ड की जांच से ही चलेगा।