Advertisement
HomeUttar PradeshAgraAgra Weather Update: उफ, आगरा में आज तो कल से भी ज्यादा...

Agra Weather Update: उफ, आगरा में आज तो कल से भी ज्यादा गर्मी, जल रही त्वचा, मौसम विभाग का ये है कहना

आगरा

उफ, आज तो कल से भी ज्यादा गर्मी है। शुक्रवार को सुबह पार्क में टहलने गए लोग यही कह रहे हैं, सुबह से ही उमस है और धूप तेज होने लगी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

सुबह सात बजे के बाद धूप निकल आई, पार्क में टहलने गए लोगों को धूप निकलते ही गर्मी लगने लगी। आठ बजे के बाद धूप में खड़ा होना ही मुश्किल हो गया, कुछ देर के लिए ही धूप में खड़े होने पर पसीना निकल रहा है। गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही गर्म हवा भी चलने लगी है। गर्मी में त्वचा जल रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार से लू चलेगी, इसके साथ ही तापमान भी बढ़ेगा। लू चलने से लोगों को परेशानी होगी, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments