आगरा
माना कि यहां 15 मई तक हर साल कक्षाएं संचालित की जाती हैं लेकिन पिछले सालों में इस बार जैसी गर्मी भी नहीं पड़ी। इस साल तो मार्च में ही पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया था। हालात ये हैं कि दोपहर 12 बजे छुट्टी होने पर लाल और बुझे हुए चेहरे लेकर बच्चे घर लौट रहे हैं। लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के बीच वक्त-बे-वक्त होती विद्युत कटौती भी परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों पर भारी पड़ने लगी है। सोमवार को सैंया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विसैरा में विद्युतापूर्ति प्रभावित होने से कई विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गई, एक छात्र बेहोश भी हो गया।