आगरा में थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के वाजिदपुर अंडरपास के समीप शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने पीछा कर तीन बदमाशों को पकड़ा। इनके पास से चोरी की दो बाइकें ,तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी आरए पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि डौकी थाने में उत्तम सिंह ने 20 अप्रैल को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस बाइक चोरों की तलाश में लगी थी। इधर, शुक्रवार की रात पुलिस चेकिंग के दौरान फतेहाबाद की ओर से दो बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकाना चाहा, तो वे बाइकें मोड़कर भागने लगे। पुलिस पर फायर भी किया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों आरोपियों को पकड़ा।