आगरा
ताजनगरी का मौसम बदल गया है। रविवार को सुबह कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। आठ बजे के बाद धूप निकल आई, कुछ देर के लिए बादल छा गए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बादल और धूप के बीच लुकाछिपी चलती रहेगी।
सुबह आठ बजे तक बादल छाने के साथ हवा चली, आठ बजे के बाद धूप निकल आई। कुछ देर बाद ही बादल छा गए, कमला नगर, दयालबाग, बल्केश्वर, जीवनी मंडी, एमजी रोड, भगवान टाकीज सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ 10 से 15 मिनट के लिए बादल छाए रहे। नौ बजे के बाद तेज धूप निकल आई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकलेगी। सोमवार और मंगलवार को आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। बुधवार को बादल छाए रहेंगे। मगर, तापमान में गिरावट नहीं आएगी।
एक तो आज रविवार छुट्टी का दिन और उस पर खुशनुमा मौसम। भले ही तापमान कम नहीं था लेकिन सुबह बादलों में छुपे सूरज ने ठंडी हवा का आनंद देर तक लेने दिया। शहर के पालीवाल पार्क, शाहजहां गार्डन, दयालबाग, पोइया घाट समेत तमाम पार्कों और कॉलोनियों में लोग देर तक टहलते रहे। वरना अन्य दिनों में लोग धूप के कारण तड़के ही टहलकर घर वापस हो जाते थे। वहीं आज देर तक पार्कों में हलचल रही और जगह- जगह लोग हंसी ठहाके लगाते रहे।