HomeUttar PradeshAgrahanuman janmotsav 2022: मुगल कालीन मंदिर में विराजमान हैं बजरंगबली, रोचक है...

hanuman janmotsav 2022: मुगल कालीन मंदिर में विराजमान हैं बजरंगबली, रोचक है हनुमानजी के चौकीदार बनने की कहानी

आगरा

ताजनगरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आगरा में लंगड़े की चौकी के प्राचीन मंदिर में विराजमान हनुमान जी दुखियों को बांटते हैं खुशियों के मोती, आते है लोग खाली हाथ, ले जाते हैं भर कर झोली। सभी को देते हैं असीमित सुख, शांति और वैभव।

हनुमान बाबा के चरणों में विनती लगाने या अपने मनोरथ पूरे होने पर कृतज्ञता अर्पित करने के लिए फूल बंगला सजवाने वालों की लंबी फेहरिस्त है। दो साल तक के फूलबंगला मंदिर में बुक रहते हैं। फूलबंगला सजवाने वाले ये श्रद्धालु आगरा शहर के अलावा मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि के हैं।

Advertisements
Advertisements

मंदिर महंत गोविंद उपाध्याय के अनुसार प्राचीन काल में जहां मंदिर है, यहां एक सरकारी चौकी हुआ करती थी। मालगोदाम और यमुना की ओर से जो बैलगाड़ी या अन्य वाहनों से सामान आता-जाता था, उन्हें रात में लालटेन जलाकर रास्ता दिखाने और कर वसूलने का काम होता था। जिसमें एक लंगड़ा चौकीदार तैनात था। वह भगवान श्रीराम का अनन्य भक्त था। वह श्रीराम की भक्ति में इतना लीन हो जाता था कि ड्यूटी करना याद नहीं रहता था। एक दिन वह अपनी ड्यूटी पर नहीं था, किसी ने उसकी शिकायत कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments