आगरा
गर्मी अपने पूरे चरम पर है। पारा 45 पार कर चुका है। लोग परेशान हैं, बीमारियां बढ़ रही हैं। लोगों के साथ-साथ कुत्ते और अन्य जानवर भी परेशान हैं। पशु चिकित्सकों के पास जहां हीट-स्ट्रेस की परेशानी के साथ कुत्तों को लेकर लोग पहुंच रहे हैं तो वहीं जिला अस्पताल में भी कुत्ता काटे की मरीजों में दोगुने का अंतर आ गया है। पशु चिकित्सकों के पास कुत्तों में टिक्स, डीहाइड्रेशन, बुखार, उल्टी-दस्त, पेशाब न आना जैसी समस्याओं के साथ हर रोज दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं।