HomeUttar PradeshAgraChief Minister Abhyudaya Yojna: छात्रों की पढ़ाई के लिए बेहतर है मुख्यमंत्री...

Chief Minister Abhyudaya Yojna: छात्रों की पढ़ाई के लिए बेहतर है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, पढ़ें कैसे मिल सकता है लाभ

आगरा

प्रदेश सरकार द्वारा वंचित समुदायों के छात्रों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के गरीब और निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवा रही है। योजना 16 फरवरी 2021 को वसंत पंचमी पर शुरू की गई थी। योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार विधार्थियों को एक ई लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है जिसके माध्यम से विधार्थी आनलाइन शिक्षा सत्र में शामिल हो सकेंगे।

योजना के अन्तर्गत ई लर्निंग प्लेटफार्म पर अधिकतर प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु ई कंटेंट उपलब्ध है और विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान किया जा रहा है। ई लर्निंग पोर्टल पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि वर्ग के अधिकारी विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न जिला स्तरों पर कोचिंग सेंटर की स्थापना के माध्यम से ऑफलाइन कोचिंग प्रदान करने की सुविधा भी सरकार विद्यार्थियों को दे रही है।

आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें

Advertisements
Advertisements

– आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

– आवेदक के पास जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड प्रमाण पत्र आदि की उपलब्धता होनी चाहिए।

– पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments