आगरा
फिरोजाबाद में शनिवार रात ड्यूटी कर पैदल थाने जा रहे सिपाही पर सांड ने हमला बोल दिया। हमले में सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिपाही के सिर में चोट आई है,जिसके कारण उसे आगरा रेफर किया गया है।
घटना रात लगभग 10.45बजे की है। दक्षिण थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार शोभायात्रा से ड्यूटी खत्म करके पैदल थाने लौट रहे थे। सेंट्रल चौराहे के पास पीछे से आए सांड ने हमला बोल दिया। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह सांड को खदेड़ कर भगाया। सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा और घायल सिपाही को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इंस्पेक्टर दक्षिण रामेंद्र कुमार ने बताया कि घायल सिपाही को आगरा रेफर किया गया है