The Khushi Dhangar

About the author

सीडीसी के पूर्व निदेशक बोले- अमेरिका में अगले महीने 20 हजार और मौतें हो सकती हैं; दुनिया में अब तक 63.17 लाख संक्रमित

दुनिया में अब तक 63लाख 17हजार 340 संक्रमित हैं। 3 लाख 74 हजार 990 की मौत हो चुकी है। राहत की खबर यह कि इसी दौरान 28 लाख 76हजार 319स्वस्थ भी हुए।सेंटर फॉर डिजीजकंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के पूर्व निदेशक टॉम फ्रीडेन ने सोमवार को अगले महीने संक्रमण से 20 हजार और लोगों की मौतों का अनुमान लगाया है। वे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सीडीसी के निदेशक थे। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की महामारी विशेषज्ञ जेनिफर नूजो ने ‘एक्सियोस हेल्थ’ को बताया कि लोगों में गलत धारणा है कि हम कोरोना के खतरे से बाहर आ रहे हैं।

स्पेस में नो सोशल डिस्टेंसिंग, गले मिले

कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। लेकिन धरती से दूर अंतरिक्ष में अलगही नजारा देखने को मिला। हाल ही लॉन्च हुए स्पेस एक्स के जरिए नासा के एस्ट्रोनॉट जैसे ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंचे, उन्होंने वहां पहले से मौजूद एस्ट्रोनॉट्सको गले लगा लिया। नासा के दोनों एस्ट्रोनॉट करीब 24 घंटे की यात्रा कर स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। नासा ने एस्ट्रोनॉट्सके गले मिलने का वीडियो शेयर किया।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 18,41,375 1,06,270 6,00,117
ब्राजील 5,14,992 29,341 2,06,555
रूस 4,14,878 4,855 1,75,877
स्पेन 2,86,509 27,127 1,96,958
ब्रिटेन 2,74,762 38,489 उपलब्ध नहीं
इटली 2,32,997 33,415 1,57,507
भारत 1,94,700 5,495 93,343
फ्रांस 1,88,882 28,802 68,355
जर्मनी 1,83,564 8,605 1,65,900
पेरू 1,64,476 4,506 67,208

ये आंकड़ेhttps://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

न्यूयॉर्क: एक दिन में 54 की मौत

न्यूयॉर्क में रविवार को 54 लोगों की जान गई।गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में मंगलवार से रीओपनिंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो सकती है। साथ ही कहा कि सामूहिक सभाएंसंक्रमण के प्रसार को और बढ़ा सकती हैं।अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत केविरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहेहैं। क्यूमो ने कहा कि लोगों को घर से बाहर निकलने से मना करना भी मुश्किल है। राजधानी क्षेत्र में दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को होगी।

रूस:24 घंटे में 9,035मरीज मिले

रूस में 24 घंटे में 9,035 नए मरीज मिले हैं और 162 लोगों की मौत हुई है।यहां अब तक संक्रमण के मामले4.14 लाख हो गए हैं। यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे संक्रमित देश है। देश में सबसे संक्रमित मॉस्को में सोमवार से लॉकडाउन में ढील देनी शुरू की गई है।

रूस में एक कोरोना से संक्रमित मरीज को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्यकर्मी। राजधानी मॉस्को में सोमवार से प्रतिबंधों में राहत देनी शुरू की गई है।

अमेरिका की भागने की आदत है: डब्ल्यूएचओ से अलग होने पर चीन

डब्ल्यूएचओ से अलग होने के फैसले को लेकर चीन सरकार ने कहा कि अमेरिका की भागने की आदत है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के संगठन से अलग होने के फैसले से उनकी पावर पॉलिटिक्स और एक तरफा सोच का पता चलता है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से डब्ल्यूएचओ के लिए संर्थन बढ़ाने की अपील की है। ट्रम्प ने शुक्रवार को संगठन से पूरी तरह अलग होने की बात कही थी। साथ ही आरोप लगाया था कि इस पर पूरी तरह से चीन का नियंत्रण है।

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री संक्रमित

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनके घर के लोग कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा है कि वे अब घर से काम करेंगे। वे और उनके परिजन आइसोलेशन में हैं। देश में अब तक 9492 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 139 की मौत हो चुकी है।

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन ने कहा कि वे अब घर से ही काम करेंगे। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश : लॉकडाउन हटाया
तेजी से बढ़ते मामले और डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन में ढील दे दी। यहां संक्रमण का खतरा शहरों में काफी ज्यादा है क्योंकि बेहद घनी आबादी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, “हम लॉकडाउन हटा रहे हैं। जिंदगी अब पहले जैसी हो जाएगी। लोग पहले की तरह काम पर जा सकेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा।” रविवार को यहां 2545 मामले सामने आए। 40 लोगों की मौत हुई।

दक्षिण कोरिया : 35 मामले
रविवार को देश में 35 संक्रमित मिले। यहां दो क्लस्टर परेशानी का सबब बन चुके हैं। एक सियोल का नाइटक्लब है। यहां अब तक 270 केस मिल चुके हैं। दूसरा लॉजिस्टक हब बुचियोन है। यहां 181 मामले मिले। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि ज्यादातर नए मामले इन दोनों जगहों से जुड़े हैं। बुचियोन में 4 हजार लोगों का टेस्ट किया गया है। वहीं, नाइटक्लब से जुड़े मामले में 11 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 12 हजार मामले सामने आए हैं। 271 लोगों की मौत हुई।

दक्षिण कोरिया में फिर नए मामले सामने आने लगे हैं। सरकार यहां दो बार स्कूल खोल चुकी है। लेकिन, दोनों बार संक्रमण की आशंका के चलते इन्हें बंद करना पड़ा। (फाइल)

जापान : 33 नए मामले
24 घंटे में यहां 33 नए मामले सामने आए। एक संक्रमित की मौत भी हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल 17 हजार 597 मामले सामने आ चुके हैं। 905 दम तोड़ चुके हैं। राजधानी टोक्यो में रविवार को पांच नए संक्रमित मिले। एक हफ्ते में यह पहला मौका है जब टोक्यो में 10 से कम मामले सामने आए। यहां रिकवरी प्लान फेज 2 चला रहा है। इसके तहत स्कूल और कारोबार खोले जा रहे हैं।

जापान के एक अस्पताल में मरीज का ब्लड सैंपल लेती नर्स। यहां24 घंटे में यहां 33 नए मामले सामने आए। एक संक्रमित की मौत भी हुई।

अमेरिका : ब्राजील को मदद
अमेरिका और ब्राजील ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि अमेरिका बहुत जल्द ब्राजील को एक हजार वेंटिलेटर्स और हायड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की 20 लाख गोलियां भेजेगा। बयान के मुताबिक, “ब्राजील में आम लोग ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ खतरे का सामना कर रहे हैं। इसलिए वहां एचसीक्यू टेबलेट भेजी जा रही हैं।” अमेरिका में इस टेबलेट का इस्तेमाल जारी है। जबकि, डब्लूएचओ कह चुका है कि वो इस टेबलेट की उपयोगिता के लिए रिसर्च कर रहा है।

ब्राजील में महामारी के बीच पुलिस ने रविवार को स्लम एरिया में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने मास्क लगाकर इसका विरोध किया। इनका आरोप है कि सरकार बजाए सुविधाएं देने के लोगों को यहां से हटाना चाहती है।

कतर : तेजी से बढ़ता संक्रमण
यहां हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार रात जानकारी दी कि 24 घंटे में 1648 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 4 हजार 451 लोग स्वस्थ भी हुए। खाड़ी के इस देश में कुल 56 हजार 910 संक्रमित पाए जा चुके हैं। यहां अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। सरकार ने एक बयान में कहा है कि अगर जरूरत हुई तो देश में नई और सख्त बंदिशें लागू की जा सकती हैं।

ब्रिटेन : क्वीन एलिजाबेथ नजर आईं
महारानी एलिजाबेथ की रविवार को एक तस्वीर सामने आई। इसमें वो घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं। ब्रिटेन में लॉकडाउन होने और फिर उसमें ढील दिए जाने के बाद पहली बार क्वीन नजर आईं। 94 साल की एलिजाबेथ शुरू से ही घुड़सवारी की शौकीन रही हैं। तस्वीर शुक्रवार की है लेकिन, इसे जारी रविवार को किया गया। ब्रिटेन में सरकार ने लॉकडाउन में ढील तो दी है लेकिन वहां के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक इसका विरोध कर रहे हैं।

तस्वीर शुक्रवार की है, लेकिन इसे रविवार को जारी किया गया। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ घुड़सवारी करती नजर आईं।

चीन : 32 नए मामले
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, रविवार को चीन में 32 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, इनमें से 16 लोग विदेश से लौटे थे। इस बीच, देश के कई ऐसे हिस्सों पर सरकार नजर रख रही है जहां महामारी के दूसरे दौर की आशंका है। देश के मेडिकल एक्सपर्ट्स छोटे शहरों और कस्बों के मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दे रहे हैं कि ज्यादा मामले सामने आने पर उनसे किस तरह निपटा जाए। दूसरी तरफ, कई कंपनियां वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं।

रविवार को शंघाई के एक मिलिट्री थीम पार्क में मौजूद लोग। शंघाई समेत चीन के कुछ हिस्सों में मास्क लगाना जरूरी है। देश में रविवार को 16 नए मामले सामने आए।

संक्रमण की सबसे पहले पहचान करने वालेडॉक्टर की मंगेतर ने एक बेटी को जन्म दिया

संक्रमण की सबसे पहले पहचान करने वाले चीन के डॉक्टर ली वेनलियांग की मंगेतर ने एक बेटी को जन्म दिया है। डॉ. पेंग यिन्हुआ वुहान में एक सरकारी अस्पतालमें काम करती हैं। वेनलियांग की 1 फरवरी को शादी होने वाली थी, लेकिन संक्रमण के चलते शादी टालनी पड़ी।महामारी की वजह से 20 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने ही वुहान में सभी डॉक्टरों को संक्रमण को लेकर अलर्ट किया था।

डॉक्टर ली ने ही वुहान शहर में अपने साथी डॉक्टरों को कोरोना को लेकर अलर्ट किया था। (फाइल फोटो)

नॉर्थ कोरिया : स्कूल खुलेंगे
उत्तर कोरिया में सभी स्कूल इसी महीने फिर खोल दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। खास बात ये है कि नॉर्थ कोरिया ने अब तक एक भी मामले की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यहां संक्रमण रोकने के काफी सख्त उपाय किए गए हैं। स्कूल भी इसी सिलसिले में दो महीने से बंद थे। इनके इसी महीने खुलने की जानकारी है लेकिन, तारीख सामने नहीं आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क में एक नाई की दुकान के पास से गुजरता मास्क पहना युवक। प्रदर्शनकारियों ने दुकान में तोड़फोड़ की है और सामानों को लूट लिया है। पिछले 6 दिन से लोग अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

मई 2020 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में बेची 13865 कारें, पिछले साल की तुलना में 89 फीसदी कम; मई 2019 में यह...

अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोबाइल बाजार में एक ठहराव आ गया था क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी ने शून्य बिक्री दर्ज की थी। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कंपनी ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मई में कंपनी ने कुल 18,539 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है और इनमें से 13,865 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गई हैं। हालांकि मई 2019 की तुलना में यह आंकडा 89 फीसदी कम है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,25,552 कारें बेची थीं।

मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स
मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 18 मई को शुरू हुआ, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात स्थित संयंत्र ने 25 मई को उत्पादन फिर से शुरू किया। मुंद्रा और मुंबई सुविधा के संचालन शुरू होने के बाद निर्यात फिर से शुरू हुआ।

मई 2019 में घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयां बिकी थीं
उम्मीद के मुताबिक, पिछले महीने दर्ज की गई घरेलू बिक्री मई 2019 में कंपनी के प्रदर्शन के तुलना में बेहद कम है। मई 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। यह आंकड़ा मई 2020 में घरेलू बाजार में हुई बिक्री से 10 गुना अधिक है। इसके अलावा, यह अंतर और भी बड़ा हो जाता है यदि आप मई 2018 में मारुति सुजुकी के बिक्री प्रदर्शन को ध्यान में रखते हैं, जहां इसकी 1,63,000 यूनिट बेची गईं।

बेहद कम बुकिंग्स मिल रही हैं
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद से एक सप्ताह में लगभग 6,000 बुकिंग कर रही है। यह पिछले महीने पूरे बाजार को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल स्थिति से पहले प्राप्त 4-5,000 बुकिंग की तुलना में बहुत कम है। यह उपभोक्ता हित को दर्शाता है क्योंकि बहुत कम लोग इस समय कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

छोटी कारों में डिमांड में इजाफा हुआ
हालांकि, कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि बड़ी कारों के मुकाबले छोटी कारों की मांग पहले की तुलना में काफी अधिक हो गई है क्योंकि कई फर्स्ट टाइम कार खरीदार हैं जो अंततः वाहन खरीदना चाहते हैं और सार्वजनिक परिवहन पर निर्भरता खत्म करना चाहते हैं। कंपनी ने कार खरीदने की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण में भी वृद्धि की है, जो निर्माता को सोशल डिस्टेसिंग के इस युग में मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki May 2020 Sales Report| Maruti Suzuki sold 13865 cars in the domestic market in May 2020, the figure was 1,25,552 units in May 2019.

हैप्पी मदर्स डे माँ।

मुझे सोशल मीडिया पर मदर्स डे विश करते हुए देख, माँ बोली......... ये तुम्हारा इंस्टाग्राम, फेसबुक मुझे कम समझ आता है अगर अगली बार मुझे मदर्स डे...

सृजनकार

एक दिन घर के आंगन को खाली देख, मैंने वहां कुछ बीजों का सृजन कर दिया, जब वह बीज पौधों में परिवर्तित हुए, तो उन पौधों ने...

Categories

spot_img