गोरखपुर, आगरा, देवरिया, बस्ती, बागपत में ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आगरा, देवरिया, बस्ती, बागपत समेत सभी जिलों में रहने वाले ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त मिलने वाली हैं। इसको लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं। शासन के आदेश मिलने के बाद पैसों की राशि भेजी जाएगी।
खबर के अनुसार जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया था उनके बैंक अकाउंट में दूसरी किस्त भेजी जाएगी। इसको लेकर संबंधित विभाग ने तैयारी कर ली हैं। किसी भी वक्त पैसों की राशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
बता दें की योगी सरकार ने यूपी विभानसभा चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 500 रुपये देने का ऐलान किया था। इसके तहत लोगों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की पहली किस्त भेज दी गई हैं। जल्द ही दूसरी किस्त भेजी जाएगी।
विभाग के अधिकारियों ने बताया हैं की ई-श्रम कार्ड धारकों को दूसरी किस्त के तहत 1000 रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे। यूपी सरकार के द्वारा जैसे ही विभाग को आदेश दिया जायेगा। उसके बाद पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।