HomeUttar PradeshAgraChaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि आरंभ, आगरा के मंदिरों में जबरदस्‍त भीड़,...

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि आरंभ, आगरा के मंदिरों में जबरदस्‍त भीड़, इस तरह कर सकते हैं पूजन

आगरा

चैत्र नवरात्रि की शुुरूआत शनिवार से हो गई है। श्रद्धालु नौ दिन तक मां दुर्गा के शक्ति अवतार की आराधना करेंगे। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। शनिवार को माता नवदुर्गा के लिए घटस्थापना सुबह 06:22 बजे से दो घंटे नौ मिनट तक शुभ रहेगी। मां का आगमन अश्व यानी घोड़े पर होगा।

ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रेश कौशिक ने बताया कि चैत्र माह की शुरूआत वैसे तो एक अप्रैल सुबह 11:54 बजे से हो गई है, जो दो अप्रैल सुबह 11:57 तक रहेगी। इस दौरान घट स्थापना की जा सकती है। लेकिन मान्यता के अनुसार नवरात्रि में घट स्थापना उदया तिथि पर शुभ मानी जाती है। इसलिए चैत्र घटस्थापना के लिए दो अप्रैल को शुभ मुहूर्त सुबह 06:22 से 08:31 बजे तक, दो घंटे नौ मिनट तक शुभ होगी। वहीं जो श्रद्धालु घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में करना चाहते हैं वह दोपहर 12:08 से 12:57 बजे के बीच कर सकते हैं

देव मंदिर या घर में जिस स्थान पर मां भगवती दुर्गा की पूजा करनी हो, वहां की मिट्टी अच्छी तरह से धोकर पवित्र कर लें। स्नानादि के बाद मां दुर्गा का चित्र सामने, पूर्व या उत्तर मुख होकर कर आसन पर विराजमान हो जाएं। पूजा की सभी सामग्री तैयार रखें। दाहिने हाथ में पवित्री धारण कर जल, अक्षत, चंदन, सुपारी और पैसा लेकर संकल्प करें। संकल्प करके कलश स्थापना कर षोडशोपचार विधि से पूजन करें।

Advertisements
Advertisements

मान्यता है कि मां का क्षेत्र दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा है इसलिए ध्यान रहे कि पूजा करते वक्त आराधक का मुख दक्षिण या पूर्व में ही रहे। पूर्व दिशा की ओर मुख करने से शक्ति और समृद्धि, जबकि दक्षिण दिशा में मुख करके पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है। ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा पूजा-पाठ के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है। नवरात्रि पर माता की प्रतिमा या कलश स्थापना इसी दिशा में करनी चाहिए। नवरात्रि प्रतिपदा पर अखंड ज्योति जलाएं। मां दुर्गा को लाल रंग प्रिय है। उन्हें इस रंग के वस्त्र, श्रृंगार की वस्तुएं, पुष्प आदि अर्पित करें। पूजन कक्ष के दरवाजे पर हल्दी, सिंदूर या रोली से दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं, इससे नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments