आगरा
आगरा पुलिस करती है हर बार चोरों के मंसूबों को नाकाम
इस वक्त की बड़ी खबर आगरा से जहां आपको बता दें कि कमला नगर पुलिस ने 24 घंटे में सुनार की दुकान पर हुई चोरी का किया खुलासा।
आगरा कमला नगर पुलिस ने हर बार सवित किया है कानून से कोई नहीं बच सकता
कमला नगर में बढ़ते हुए अपराधों पर पुलिस ने लगाया अंकुश
पुलिस की इस सफ़लता से व्यापरियों में खुशी नजर आयी
पुलिस ने शत-प्रतिशत चोरी का माल किया बरामद।
चोरों ने शटर और ताले काटने के लिए ऑनलाइन मंगाया था कटर।
एसपी सिटी विकास कुमार ने दी जानकारी।
एएसपी सत्यनारायण और इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल के नेतृत्व में हुआ खुलासा।
असलम अली की रिपोर्ट