HomeUttar PradeshAgraAgra News: एनजीटी ने लिया एडीए के खिलाफ एक्‍शन, पर्यावरण को क्षति...

Agra News: एनजीटी ने लिया एडीए के खिलाफ एक्‍शन, पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना

आगरा

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) पर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने व मानव स्वास्थ्य के लिए संकट पैदा करने के मामले में 25 लाख रुपये का जुर्माना किया है। यह कार्रवाई नालंदा टाउन का सीवर खुले में बहने पर की गई है। इसके साथ ही अनट्रीटेड सीवेज को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एडीए उपाध्यक्ष की तय की गई है।

Advertisements

शमसाबाद रोड स्थित हाउसिंग कालोनी नालंदा टावर का सीवेज एकता चौकी के पास खुली जमीन पर बहाए जाने पर देवांशु बोस ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। प्रतिदिन 1.45 लाख लीटर सीवेज खुले में बह रहा था। एनजीटी ने एक दिसंबर, 2021 को एडीए, डीएम और उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कमेटी बनाते हुए रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही निर्देश दिए थे कि यदि बजट उपलब्ध नहीं है तो कालोनी में रहने वाले लोगों से पर्यावरण संरक्षण व जनता के स्वास्थ्य की रक्षा को धनराशि एकत्र की जाए। कमेटी ने मामले में 22 फरवरी को एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल की। कमेटी ने माना कि मानकों के अनुसार सीवेज का निस्तारण नहीं हो रहा है। सीवेज का निस्तारण जमीन पर किया जा रहा है, जो नाली से जुड़ी है। वहां सीवर लाइन नहीं है, जबकि नालंदा टाउन द्वारा आंतरिक और बाह्य विकास शुल्क के रूप में करीब 1.3 करोड़ रुपये जमा कराए हुए हैं।

Advertisements

एडीए अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है। एडीए ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते 10 मार्च के बाद काम कराने की बात कही थी। देवांशु बोस ने आपत्ति जताते हुए सीवेज का उचित निस्तारण नहीं होने से पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की बात कही। एक अन्य याचिका डीएल यादव ने दाखिल करते हुए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments