फतेहाबाद
मैं बरसाने की छोरी मौतें ना खेली होरी तेरी मेरी कुट्टी हो जाएगी
वृंदावन से आए कलाकारों भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे
होली मिलन समारोह में जमकर खेली गई फूलों की होली
फतेहाबाद माथुर वैश्य मंडल परिषद का होली मिलन समारोह कान्हाबन गार्डन में आयोजित किया गया इस होली मिलन समारोह का उद्घाटन भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया सर्वप्रथम महिला मंडल कीमहिलाओं ने ईश वंदना की इसके बाद वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनोहर झांकियों के साथ ऐसी समा बांधी कीहोली मिलन समारोह में मौजूद महिला औरबच्चे पुरुषसभीझूमते नजर आए इस होली मिलन समारोह में मैं बरसाने की छोरी मौतें ना खेली होली तेरी मेरीकुट्टी हो जाएगी रंग बरसे भीगे चुनरवाली आदि भक्ति गीतों पर जमकर गुलाब के फूल बरसाए गए होली मिलन समारोह में महिला मंडल की महिलाएं युवादल और माथुर वैश्य समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लियाहोली मिलन समारोह शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक चला इस होली मिलन समारोह में भाग लेने वालों में पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष आलोक बछर बार सभासद अबकेसगोलस मंडल परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुनीम युवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकांश मेरैठिया मनोज गुप्ता पीयूष गुप्ता आदि प्रमुख थे
सुशील कुमार गुप्ता