HomeUttar PradeshAgraमाथुर वैश्य मंडल परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न

माथुर वैश्य मंडल परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न

फतेहाबाद

Advertisements

मैं बरसाने की छोरी मौतें ना खेली होरी तेरी मेरी कुट्टी हो जाएगी

Advertisements

वृंदावन से आए कलाकारों भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे
होली मिलन समारोह में जमकर खेली गई फूलों की होली

फतेहाबाद माथुर वैश्य मंडल परिषद का होली मिलन समारोह कान्हाबन गार्डन में आयोजित किया गया इस होली मिलन समारोह का उद्घाटन भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया सर्वप्रथम महिला मंडल कीमहिलाओं ने ईश वंदना की इसके बाद वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनोहर झांकियों के साथ ऐसी समा बांधी कीहोली मिलन समारोह में मौजूद महिला औरबच्चे पुरुषसभीझूमते नजर आए इस होली मिलन समारोह में मैं बरसाने की छोरी मौतें ना खेली होली तेरी मेरीकुट्टी हो जाएगी रंग बरसे भीगे चुनरवाली आदि भक्ति गीतों पर जमकर गुलाब के फूल बरसाए गए होली मिलन समारोह में महिला मंडल की महिलाएं युवादल और माथुर वैश्य समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लियाहोली मिलन समारोह शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक चला इस होली मिलन समारोह में भाग लेने वालों में पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष आलोक बछर बार सभासद अबकेसगोलस मंडल परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुनीम युवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकांश मेरैठिया मनोज गुप्ता पीयूष गुप्ता आदि प्रमुख थे

Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments