आगरा
विधायकी के चुनाव के बाद अब विधान परिषद के चुनाव की सरगर्मी ने गर्मी का पारा और बढ़ा दिया है। प्रचंड तेज धूप इस पर भीषण जाम के कारण आम लोगों को तमाम मुश्किल का सामना आज करना पड़ रहा है। बात यूं है कि यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे समर्थकों की भीड़ के साथ नामंकन करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। अपने समर्थकों की इस भीड़ में आगरा और फिरोजाबाद के हजारों समर्थक शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी जुलूस के साथ नामाकंन करने पहुंचे हैं जिसके कारण एमजी रोड पर भीषण जाम लग गया है।
सोमवार दोपहर भाजपा एमएलसी प्रत्याशी विजय शिवहरे समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन कराने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बाल्मीकि वाटिका पर आगरा और फिरोजाबाद के संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों समर्थकों के पहुंचे और इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला।
सुभाष पार्क के सामने से कलैक्ट्रेट तक जुलूस के कारण हजारों वाहन जाम में फंस गए। तेज धूप में जाम का सामना कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने जुलूस के रूप में शक्ति प्रदर्शन किया। ट्रक, मेटाडोर के अलावा समर्थक बुलडोजन पर चढ़कर भी पहुंचे।