आगरा
होली के अगले दिन भाई दौज पर शनिवार सुबह जिला कारागार में मिलाई न होने से बंदियों के आक्रोशित परिवार वालों ने जेल के बाहर जाम लगा दिया है। लोगों ने हंगामा किया और वे सड़क पर बैठ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाते रहे। जेल में कोरोना के कारण मिलाई पर रोक है ऐसे में पर्चियां नहीं बनाई जा रहीं। अधिकारियों ने कह दिया है कि जेल में मिलाई की इजाजत नहीं है।
होली के त्यौहार को लेकर बंदियों के स्वजन अपने घरों से खाने का सामान लेकर आए थे। सुबह से ही जेल के बाहर भीड़ लग गई। लोगों ने मिलाई कराने के लिए कहा तो जेल प्रशासन ने कह दिया कि कोरोना के कारण मिलाई बंद कर दी गई थी और अभी तक कोई शासनादेश नहीं आया है इसलिए मिलाई पर रोक है। बंदियों के लिए सिर्फ सामान जा सकता है। इतने पर बंदियों से मिलने आईं महिलाएं भड़क गईं और हंगामा करने लगीं। कुछ ही देर में स्वजन सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। उनका कहना था कि जब सभी जगह सब कुछ खुल गया है तो फिर मिलाई पर रोक क्यों है। जेल अधिकारियों से लोगों की नोंकझोंक भी होती रहीं। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। वे भी लोगों को समझा रहे हैं। जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि मिलाई की इजाजत नहीं है। शासन ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है जो मिलाई कराई जा सके। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।