आगरा
शाहगंज के खेरिया मोड़ पर शुक्रवार की शाम को दोस्तों के साथ आया युवक नाले में गिर गया। साथ आए युवक वहां से भाग गए। जानकारी होने पर जुटे आसपास के लाेगाें ने रस्सी के सहारे नाले में उतरकर युवक को बाहर निकाला। उसे अस्पताल लेकर गए, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि युवक नशे की हालत में नाले में गिरा होगा। पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना शुक्रवार की शाम करीब सात बजे की है। आसपास के लोगों ने बताया कि खेरिया मोड़ पर नाले के पास खड़े होकर तीन-चार युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक नाले में गिर गया। यह देखकर उसके साथी वहां से भाग गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने रस्सी की मदद से नाले में उतरकर युवक को खोजना शुरू किया।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब सात फीट गहरे नाले में पानी और कीचड़ होने के चलते लोग लगभग आधा घंटे प्रयास के बाद युवक को खोज सके। उसे पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।