फतेहाबाद
रैली में बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग
फतेहाबाद आगरा कैथोलिक डायोसिससमाज सेवा संस्था द्वाराआज फतेहाबाद के ग्रामरनपूरा स्कूली बच्चों की पर्यावरण जल बचाओ रैली निकाली गईजिसमें बड़ी संख्या मेंबच्चों ने भाग लियायह रैलीफादरशिबुकुरियाकोश के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कार्यक्रम प्रबंधक सिस्टर मेरीडेविड ने ग्रामीणों कोबताया किपर्यावरण को बचाने के लिएआजपेड़ लगानाबहुत जरूरी हैपेड़ों से हमेंस्वच्छ पर्यावरण तो मिलता ही हैपेड़ों से हमेंतमाम लाभ भी मिलते हैंइसलिएसभी को एक एक पेड़अवश्य लगाने चाहिएउन्होंनेग्रामीणों से अपील की किजल स्तर तेजी साथ गिर रहा हैजिससेपानी का संकटबढ़ता जा रहा हैहम सभी कोबेकार पानी बहने से बचाना होगाक्योंकि जल ही जीवन है उन्होंने कहा कि बस्ती और घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें गंदा पानी एकत्रित होने से विषैले मच्छर पैदा होने के साथ-साथ अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए गंदा पानी एकत्रित ना होने दें वहीसमाज सेविकाआरतीयादवने ग्रामीणों से अपील की अपने बच्चों कोशिक्षा ग्रहण कराने के लिएस्कूलों में दाखिला अवश्य कराएंजिससेबच्चेपढ़ लिख करदेश का भविष्य बनेउन्होंने कहाबच्चों की शिक्षा के लिएसरकारअनेक योजना चला रही हैइसका लाभसभी को उठाना चाहिएइस कार्यक्रम में भाग लेने वालों मेंबड़ी संख्या बच्चों के अलावासंस्था निर्देशिकाफादरशिबू कुरियाकोश महिला कार्यक्रम प्रबंधक सिस्टर मेरीडेविड सामान्यबक मिजेम्स समाज सेविका आरती यादव बबली गीता आदि मौजूद थे
सुशील कुमार गुप्ता