HomeUttar PradeshAgraग्राम रनपुरा में पर्यावरण बचाओ रेली निकालकर स्वच्छता का दीया संदेश

ग्राम रनपुरा में पर्यावरण बचाओ रेली निकालकर स्वच्छता का दीया संदेश

फतेहाबाद
रैली में बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग
फतेहाबाद आगरा कैथोलिक डायोसिससमाज सेवा संस्था द्वाराआज फतेहाबाद के ग्रामरनपूरा स्कूली बच्चों की पर्यावरण जल बचाओ रैली निकाली गईजिसमें बड़ी संख्या मेंबच्चों ने भाग लियायह रैलीफादरशिबुकुरियाकोश के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कार्यक्रम प्रबंधक सिस्टर मेरीडेविड ने ग्रामीणों कोबताया किपर्यावरण को बचाने के लिएआजपेड़ लगानाबहुत जरूरी हैपेड़ों से हमेंस्वच्छ पर्यावरण तो मिलता ही हैपेड़ों से हमेंतमाम लाभ भी मिलते हैंइसलिएसभी को एक एक पेड़अवश्य लगाने चाहिएउन्होंनेग्रामीणों से अपील की किजल स्तर तेजी साथ गिर रहा हैजिससेपानी का संकटबढ़ता जा रहा हैहम सभी कोबेकार पानी बहने से बचाना होगाक्योंकि जल ही जीवन है उन्होंने कहा कि बस्ती और घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें गंदा पानी एकत्रित होने से विषैले मच्छर पैदा होने के साथ-साथ अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए गंदा पानी एकत्रित ना होने दें वहीसमाज सेविकाआरतीयादवने ग्रामीणों से अपील की अपने बच्चों कोशिक्षा ग्रहण कराने के लिएस्कूलों में दाखिला अवश्य कराएंजिससेबच्चेपढ़ लिख करदेश का भविष्य बनेउन्होंने कहाबच्चों की शिक्षा के लिएसरकारअनेक योजना चला रही हैइसका लाभसभी को उठाना चाहिएइस कार्यक्रम में भाग लेने वालों मेंबड़ी संख्या बच्चों के अलावासंस्था निर्देशिकाफादरशिबू कुरियाकोश महिला कार्यक्रम प्रबंधक सिस्टर मेरीडेविड सामान्यबक मिजेम्स समाज सेविका आरती यादव बबली गीता आदि मौजूद थे
सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments