आगरा
रंगभरनी एकादशी पर ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रंगीली होली की शुरुआत होगी। एकादशी पर देश भर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन में डेरा डाल चुके होंगे, जो ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शुरू हो रही होली का आनंद तो लेंगे ही पंचकोसीय परिक्रमा भी करेंगे। हर साल करीब पांच से छह लाख भक्तों द्वारा इस दिन पंचकोसीय परिक्रमा की जाती है। लेकिन, इस बार जिस तरह मंदिर में भक्तों का हुजूम लंबे समय से उमड़ रहा है, उम्मीद पिछले साल से भी अधिक भीड़ जुटने की लगाई जा रही है।
बरसाना की लठामार होली के बाद देशभर से आए श्रद्धालुओं ने वृंदावन का रुख कर दिया है। शुक्रवार रात से ही श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार शहर की ओर शुरू हुई, जो शनिवार शाम तक अनवरत रूप से लगी रही। ऐसे में शाम से शुरू हो रही वाहनों की नो एंट्री का भी लाभ नहीं मिलेगा। बांकेबिहारी मंदिर में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। दिनों दिन भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। -दो पहिया वाहन भी रहेंगे प्रतिबंधितकोतवाली प्रभारी ने बताया शनिवार की दोपहर से ही चार पहिया वाहनों की नो एंट्री शुरू कर दी गई है। लेकिन, रंंगभरनी एकादशी के दिन दो पहिया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ताकि परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।