HomeUttar PradeshAgraचीखती रह गई बेटी और पत्नी, आगरा पुलिस जबरन उठा ले गई...

चीखती रह गई बेटी और पत्नी, आगरा पुलिस जबरन उठा ले गई आटो चालक का शव, जमकर हंगामा

आगरा

आटो चालक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद पुलिस लगातार सवालाें में घिरती जा रही है। अब तक पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहे थे। अब वे पुलिस पर जबरन शव उठाकर ले जाने का भी आरोप लगा रहे हैं। घर के सामने से पुलिस ने जबरन शव उठा लिया। आटो चालक की पत्नी और बेटी चीखती रह गईं। इंटरनेट मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

हरीपर्वत क्षेत्र के मंडी सईद खां निवासी आटो चालक 36 वर्षीय भगवान दास की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी अनीता ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था। मंगलवार शाम इसको लेकर एसएन इमरजेंसी पर हंगामा हुआ। स्वजन स्ट्रेचर पर शव लेकर वहां से राजामंडी चौराहे तक आ गए। इसके बाद पुलिस ने जबरन शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। तड़के पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर घर पहुंच गए। बस्ती में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था। भगवान दास की बेटी मुस्कान का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने जबरन मौके से शव को उठा लिया। मुस्कान और उसके परिवार के लोग चीखते रह गए। पुलिस ने उन्हें मुंह भी नहीं देखने दिया। महिला पुलिसकर्मी आगे खड़ी हो गई थीं। उनका कहना है कि पहले पुलिस ने पीट-पीटकर उनके पिता को मार दिया। इसमें कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। अब पिता का शव भी पुलिस अंतिम संस्कार के लिए जबरन घर से उठाकर शमशान घाट ले गई है। परिवार के सभी लोग भी मौके पर नहीं थे। वे उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले ही पुलिस अंतिम संस्कार को शव ले गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments