HomeUttar Pradeshआगरा से चांदी लूटने वाले बदमाशों को दिल्ली के हवाला एजेंट से...

आगरा से चांदी लूटने वाले बदमाशों को दिल्ली के हवाला एजेंट से लूटने थे पांच करोड़

आगरा

Advertisements

सदर क्षेत्र से दो सौ किलोग्राम चांदी लूटने वाले बदमाशों ने दिल्ली के द्वारिका में एक हवाला एजेंट से पांच करोड़ रुपये लूटने की साजिश रची थी। हवाला एजेंट को जाल में फंसा लिया था। वारदात से पहले पांच बदमाशों को आगरा पुलिस ने दबोच लिया। फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस अभी दबिश दे रही है।

Advertisements

चांदी लूटने वाले बदमाश पेशेवर हैं। उन्होंने पूरी प्लानिंग से आगरा से चांदी लूटी थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के द्वारिका में एक हवाला एजेंट के यहां से लूट को जाल बिछाया था। उससे कहा था कि उन्हें हवाला से पांच करोड़ रुपये भेजने हैं। इसी बहाने हवाला एजेंट की पूरी रेकी कर ली थी। चांदी लूटने वाले गैंग के सरगना हरियाणा के सोनीपत निवासी नरेंद्र उर्फ छोटू के खिलाफ 17 मुकदमे हैं। वारदात में उत्तराखंड के खटीमा निवासी राजीव सिंह, मंसुखपुरा के बड़ा पुरा निवासी रोहित ठाकुर व देवेंद्र और खेरागढ़ के खैर्रा निवासी रामू तोमर भी शामिल थे। चांदी लूट के बाद एसओजी टीम बदमाशों के पीछे लगी थी। दिल्ली में वारदात से पहले ही एसओजी टीम ने बदमाशों को दबोच लिया।

लूट के बाद टैक्सी से चांदी लेकर भागे थे बदमाश

दो सौ किलोग्राम चांदी लूटने के बाद बदमाशों ने अपनी कार रास्ते में ही छोड़ दी थी। वे टैक्सी से चांदी दिल्ली लेकर गए थे। अपने ठिकानों के पास ही टैक्सी से चांदी उतारी। बदमाशों ने यह सोचकर टैक्सी इस्तेमाल की थी कि चेकिंग में वे पुलिस की नजर में बच जाएंगे।

कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटी थी दो सौ किलोग्राम चांदी

Advertisements

सदर के रोहता में 19 जनवरी को साईं नाथ एक्सप्रेस सर्विस कूरियर कंपनी के कर्मचारी दो सौ किलोग्राम चांदी कार से लेकर नमक की मंडी जा रहे थे। तभी होंडा अमेज कार से आए बदमाशों ने पिस्टल तान कर दो सौ किलोग्राम चांदी लूट ली थी। इस मामले में सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 29 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश कर दिया। तीन बदमाश अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments