HomeUttar Pradeshसराफा कारोबारी को घायल कर डकैती में एक जौनपुर निवासी को पौने...

सराफा कारोबारी को घायल कर डकैती में एक जौनपुर निवासी को पौने दो लाख के जेवर, तमंचे संग पकड़ा

आजमगढ़

Advertisements

आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर पर डेढ़ माह पूर्व बाइक से घर से दुकान जा रहे हैं। सर्राफा व्यापारी से डकैती के मामले में पुलिस ने जौनपुर निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से छीने गए पौने दो लाख कीमत के 12 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवर और करीब 1 किलो चांदी के जेवर के साथ ही तमंचा व बाइक बरामद किया गया है।

Advertisements
Advertisements

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि घटना 5 दिसंबर 2021 की है। सतीश सोनी निवासी भादो थाना दीदारगंज अपनी दुकान जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में जा रहा था। इस दौरान बाइक पर उसकी पत्नी और बच्चा भी था। जैसे ही दोनों जनपदों की सरहद के पास सैय्यद बहाऊद्दीनपुर में एक पुल पर पहुंचा था, तभी दो बाइक से चार बदमाश उसको घेर लिए थे। जब विरोध किया तो मासूम बच्चे को उठाकर खेत में फेंक दिए थे और पीठ पर रखे जेवर से भरे बैग को लेकर भाग गए थे। इस दौरान व्यापारी को तमंचे की मुठिया से घायल भी कर दिया था। पुलिस तभी से सुराग में लगी थी आज पुलिस को जानकारी मिली कि बरदह थाना के बर्रा मोड़ के पास घटना में शामिल बदमाश बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तभी एक बाइक पर आ रहा बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा उसने अपना नाम लोढ़ा उर्फ समीर निवासी कयारा थाना सराय ख्वाजा जौनपुर बताया और बताया कि उसके साथ 5 लोग शामिल थे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments