प्रभारी समेत सिपाही चोटिल, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला सांड
फतेहाबाद । थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव रिहावली में सुबह करीब 10 बजे एक सांड गांव में बने पुरानी कुएं में जा गिरा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने की तरह दौड़ लगा दी। इसकी सूचना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम को भी दी गई। सूचना पर पुलिस रेस्क्यू दल की टीम बाह से फतेहाबाद के लिए रवाना हुई। गांव रिहावली पहुंचते समय रास्ते में पुलिस रेस्क्यू दल की वैन अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद उसमें बैठे स्टेशन प्रभारी समेत सिपाही घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी फतेहाबाद लाया गया। जहां उनको प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक अग्निशमन केंद्र बाह से रवाना हुई पुलिस रेस्क्यू दल की गाड़ी में स्टेशन प्रभारी रामनिवास, सिपाही अंकित राणा, मोहम्मद असद, रोहित कुमार, राजकिरण, विक्रम सिंह व होमगार्ड अर्जेंट सिंह सवार थे। अनियंत्रित होकर पुलिस वैन के पेड़ में टकराने से इन लोगों के मामूली चोटें आई हैं। किसी के पैर में चोट है तो किसी को मामूली खरोंच है। जिन्हें फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया गया है। तो वहीं अगर कुएं में गिरे सांड की रेस्क्यू की बात की जाए तो ग्रामीणों ने रस्सियाँ फंसाकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाल लिया है। सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम भी गांव पहुंच गई। पशु चिकित्सकों द्वारा कुएं से बाहर निकाले गए सांड का इलाज किया जा रहा है।