आगरा
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संतुष्टि से
समाज वादी पार्टी के महा नगर उपाध्यक्ष
रिजवान प्रिंस को 88 दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया
धौलपुर हाऊस उनके निवास पर माला पहनकर जोरदार स्वागत किया
पार्टी हाई कमान के इस फैसले का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मैं बेशुमार उत्साह है
आगरा दक्षिण विधानसभा मुस्लिम बहुल सीट हे और इस बार चुनाव मे स पा को छोड़कर किसी भी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा हे, रिजवान उद्दीन प्रिंस एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी हैं
उम्मीद कि जा रहीं हे कि समाजवादी पार्टी अपने इतिहास मे पहली बार इस सीट से जीतने जा रहीं हे
आज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूरा दिन बधाई का सिलसिला जारी रहा, इसी क्रम मे आगरा के शानदार युवा नेता, क्षेत्र की जनता के दिलों पर राज करने वाले मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश कार्यकारी सदस्य रिजवान मास्टर ने भी प्रत्याशी का शानदार स्वागत किया
महा नगर सचिव असलम अली ने भी प्रत्याशी का भी शानदार स्वागत किया
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव बली शेर
साथ मौजूद रहे
यूथ के दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष लकी खान
शादाब सलीम
ताहिर ख़ान नदीम
आदि लोग शामिल रहे
आसिफ़ अली