आगरा
जिले की सभी नौ सीटों पर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं। नामांकन दाखिल भी होना शुरू हो गए हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अभी तक बी फार्म के इंतजार में हैं। सभी नौ सीटों पर बसपा ने 15 जनवरी को ही नाम तय कर दिए थे लेकिन इनमें से अब तक बी फार्म सिर्फ पांच को ही मिला है। इससे कई सीटों पर प्रत्यासी बदले जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। हालांकि मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरेलाल ने इनका खंडन किया है। उनका कहना है कि आज दोपहर तक सभी को बी फार्म मिल जायेंगे। अभी लखनऊ से ही इनके बी फार्म नहीं आए हैं। वहीं, सपा और रालोद के भी कुछ प्रत्याशियों को अभी बी फार्म नहीं मिला है। इन्हें भी आज कल में मिलने की उम्मीद है। बी फार्म नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी तक जमा किया जा सकता है। इधर एक और चर्चा चल निकली है कि राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर पर सीट के बदले रकम की डिमांड करने वाले ऑडियो को वायरल करने वाले पूर्व विधायक कालीचरण सुमन भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उनके निवास पर समर्थकों के साथ बैठक चल रही है। दूसरी तरफ सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के टूंडला से चुनाव लड़ने की खबरें भी आने लगी हैं।