आगरा
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होंगे। कलक्ट्रेट में नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन डीएम सहित नौ अफसरों की कोर्ट में होंगे। नामांकन पत्र सुबह 11 से तीसरे पहर तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। यह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। आदर्श आचार संहिता के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। विधानसभा चुनाव में पहली बार आनलाइन भी पर्चा दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।
कलक्ट्रेट में गुरुवार को नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। डीएम प्रभु एन सिंह ने अफसरों के साथ बैठक की और शांतिपूर्वक चुनाव कराने पर जोर दिया। डीएम ने बताया कि 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 जनवरी को नाम वापसी और तीसरे पहर तीन बजे चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। दस फरवरी को मतदान होगा।
कलक्ट्रेट परिसर में लगाए बैरियर
नामांकन में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में दो बैरियर लगाए गए हैं। एमजी रोड स्थित मुख्य द्वार से प्रवेश मिलेगा। बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी