HomeUttar Pradeshहोटल बुकिंग एप पर भी रहें सावधान, बदमाश गलत लोकेशन भेज बुलाते...

होटल बुकिंग एप पर भी रहें सावधान, बदमाश गलत लोकेशन भेज बुलाते हैं जंगल में

आगरा

Advertisements

नए साल पर परिवार के साथ देश में भ्रमण पर निकले बेंगलुरू के साफ्टवेयर इंजीनियर सतर्कता के चलते आगरा में अनहोनी का शिकार होने से बच गए। इंजीनियर ने एप से होटल में कमरे बुक कराए थे। शातिरों ने उन्हें गूगल से लोकेशन भेजकर जंगल में बुला लिया। परिवार की कार को घेर लिया, लेकिन साथ चल रहे परिवार के अन्य सदस्यों की गाड़ियां पहुंचने पर शातिर वहां से भाग गए। साफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एप के द्वारा होटल बुक करने वाली कंपनी एवं पुलिस को भी ट्ववीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। जिससे कि पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। आरोपितों का पता लगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Advertisements

बेंगलुरू में बहुराष्ट्रीय कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर रविकांत द्विवेदी ने बताया कि वह मूलरूप से कानपुर नगर के रहने वाले हैं। नए साल पर वह अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ घूमने निकले थे। पांच परिवार और तीन बच्चे सभी लोग तीन कारों में थे। जम्मू-कश्मीर, अंबाला, लुधियाना होते हुए परिवार एक जनवरी की शाम को आगरा पहुंचा। अगले दिन उन्हें ताजमहल देखने जाना था। यहां पर ठहरने के लिए उन्हाेंने एप के माध्यम से होटल तलाश किया।

एप में एक होटल काे देखने के बाद परिवार ने वहां पर रुकने का फैसला किया। उन्होंने एप में उक्त होटल के दिए गए नंबर पर काल की। होटल बुक कराने के बाद उसकी लोकेशन भेजने की कहा। जिस पर उन्हें गूगल से लोकेशन भेजी गई। उनके साथ चल रहे साले प्रशांत उक्त लोकेशन के आधार पर एक जंगल में पहुंच गए। वहां दूर-दूर तक कोई होटल नहीं था।

Advertisements

रविकांत द्विवेदी के अनुसार इसी दौरान तीन-चार युवक वहां पहुंच गए। उन्होंने प्रशांत की कार को चारों ओर से घेर लिया। यह देखते ही प्रशांत को खतरे का आभास हो गया। इसी दौरान प्रशांत के पीछे चल रही अन्य गाड़ियां भी वहां पहुंच गए। तीन कारों को देखकर लूटपाट के इरादे से जुटे युवक वहां से भाग गए। रविकांत के अनुसार युवकों ने उन्हें परिवार के साथ अकेला जानकर गलत लोकेशन भेजी थी। जिससे कि उन्हें वहां बुलाकर लूटपाट कर सकें। रविकांत ने परिवार के साथ हुई घटना की शिकायत होटल बुक करने वाली कंपनी व पुलिस में ट़्वीट के माध्यम से की।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments