फतेहाबाद
जिसमें अनेक प्रकार के गेम आयोजन किए गए
फतेहाबाद माथुर वैश्य शाखासभा महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की बैठक का आयोजन महिला मंडल अध्यक्ष रेनू अनवरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम ईश वंदना की गई इस दौरान कई मनोरंजन गेम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम रजनी , अनीता , द्वितीय भारती और तृतीय रिंकी गोलस आई। इसके बाद एक लिखित गेम में जिसमें खाने की सफेद चीजें लिखनी थी, जिसमें भारती ने बाजी मारी। एक दूसरे 1 मिनट के गेम में अंजलि विजई हुई। और समय बाध्यता पुरस्कार रजनी ने जीता l सभी विजई बहनों को पुरस्कृत किया गयाl आगामी खेलो को कराने के बारे में भी चर्चा हुई और कृष्ण भगवान के भजन मैं सभी बहने झूमि। अंत में सभी ने स्वल्पाहार का आनंद
भी लिया। सभी बहनों ने राधे-राधे कहकर नव वर्ष के एक दूसरे को शुभकामनाएं दें
सुशील कुमार गुप्ता