HomeUttar Pradeshथाना निबोहरा मे शान्ति समिति की बैठक संपन्न

थाना निबोहरा मे शान्ति समिति की बैठक संपन्न

फतेहाबाद

जनता और राजनीतिक दल आचार संहिता का करें

Advertisements

पालन फतेहाबाद : आर्दश आचार संहिता और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को थाना निबोहरा मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमे एस पी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि वर्तमान में आसन्न विधानसभा चुनाव की घोषणा के पश्चात ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लग चुका है जिसे सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी इसे बखूबी पालन करें । वहीं क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर कानून का पालन किया जाना सभी की जिम्मेदारी है ।साथ ही कहा कि चुनाव के समय पर अफवाहो पर ध्यान न दे। लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए ।तथा किसी भी छोटी से छोटी घटनाऐं घटित होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। इसके साथ ही गांव से आए ग्राम प्रधान, आम नागरिकों से अपील की कि कहीं भी कोई असामाजिक गतिविधियों दिखे तो इसकी सूचना शीघ्र पुलिस को दें । वहीं थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने कहा कि चुनावों में किसी भी प्रकार का विवाद न हो और ना ही कोई अराजक तत्व क्षेत्र के माहौल को खराब कर सके ।इसके लिए ग्राम प्रधानों को सचेत रहना होगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपने शस्त्र थाने में जमा कराने को कहा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराम वर्मा, डाॅ रनवीर सिंह, प्रधान जगन सिंह, प्रधान राजकुमार, प्रधान विजेंद्र सिंह धनगर, प्रधान कप्तान सिंह,हरि ओम, जगमोहन,श्रीओम जादौन आदि मौजूद रहे।

Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments