HomeUttar Pradeshआगरा में मामूली बढ़ा प्रदूषण, हवा अब भी है बेहतर, एक्‍यूआइ 100...

आगरा में मामूली बढ़ा प्रदूषण, हवा अब भी है बेहतर, एक्‍यूआइ 100 से कम

आगरा

Advertisements

शहर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 85 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 64 से अधिक था। तेज हवा चलने की वजह से हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा कम रही।

Advertisements
Advertisements

शहर में लगातार तीसरे दिन संजय प्लेस सर्वाधिक प्रदूषित रहा। अावास विकास कालोनी दूसरे स्थान पर रही। संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता मध्यम और मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई। संजय प्लेस में हवा में घुली धूल कण, आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments